बीकानेर: टूटी सड़कों से लोगों का जीना दुश्वार, बरसात से हालात और बिगड़ने का खतरा

puchta hai bikaner
puchta hai bikaner team
Puchta Hai Bikaner की शुरुआत बीकानेर की असली समस्याओं को लोगों तक पहुँचाने की पहल के रूप में हुई थी। हमारी टीम बिना किसी लाग-लपेट के...
1 Min Read

बीकानेर।
शहर की मुख्य और कॉलोनियों की सड़कों का हाल दिन-ब-दिन खराब होता जा रहा है। जगह-जगह गड्ढे और धूल से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि पिछले कई महीनों से सड़क मरम्मत के नाम पर सिर्फ़ कागज़ों में काम हुआ है। कुछ इलाकों में जहां काम शुरू किया गया था, वहां भी केवल आधा-अधूरा काम कर छोड़ दिया गया।

व्यापारियों और वाहन चालकों का कहना है कि टूटी सड़कों से आए दिन हादसे हो रहे हैं। कई बार शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।

निवासियों का मानना है कि अगर जल्द ही सड़कें ठीक नहीं की गईं तो आने वाले बरसात के मौसम में हालात और बिगड़ जाएंगे। पानी भरने से ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं की संभावना और बढ़ जाएगी।

लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि शहर की सड़कों की मरम्मत को प्राथमिकता दी जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।

Share This Article
Puchta Hai Bikaner की शुरुआत बीकानेर की असली समस्याओं को लोगों तक पहुँचाने की पहल के रूप में हुई थी। हमारी टीम बिना किसी लाग-लपेट के शहर और प्रदेश की आवाज़ आप तक पहुँचाने का काम कर रही है।"
Leave a Comment