कैफे में छुपा खेल! पुलिस की अचानक बड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप,नियमों की आड़ में गलत हरकतें—अब नहीं चलेंगी!

puchta hai bikaner
puchta hai bikaner team
Puchta Hai Bikaner की शुरुआत बीकानेर की असली समस्याओं को लोगों तक पहुँचाने की पहल के रूप में हुई थी। हमारी टीम बिना किसी लाग-लपेट के...
1 Min Read

बीकानेर में कैफे के नाम पर चल रही संदिग्ध गतिविधियों की बढ़ती शिकायतों ने आखिरकार पुलिस को सख्त कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। बुधवार को कोटगेट पुलिस ने चार्ली कैफे पर अचानक दबिश देते हुए बड़ा एक्शन लिया। यह पूरी कार्रवाई सीओ सिटी अनुज डाल के निर्देशन में की गई।

पिछले कुछ दिनों से शहर के कई कैफों में निजी केबिनों के अंदर गलत गतिविधियों की सूचनाएँ मिल रही थीं। इसी कड़ी में पुलिस टीम चार्ली कैफे पहुंची जहां कुछ युवक-युवतियाँ बन्द केबिनों में बैठे मिले। पूछताछ में लड़कियों को मौके पर ही छोड़ दिया गया, जबकि कई युवकों को थाने ले जाकर आवश्यक प्रक्रिया पूरी की गई।

थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह शेखावत के अनुसार, कैफे में बनाए गए छोटे-छोटे केबिनों को लेकर स्पष्ट शिकायतें मिल रही थीं। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कटर मशीन बुलवाकर सभी केबिन हटवाए और संचालक को कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसे बंद केबिन बनाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

इस कार्रवाई के बाद शहर के अन्य कैफों पर भी पुलिस निगरानी बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं, जहां नियमों की आड़ में संदिग्ध गतिविधियों के पनपने की आशंका जताई जा रही है।

Share This Article
Puchta Hai Bikaner की शुरुआत बीकानेर की असली समस्याओं को लोगों तक पहुँचाने की पहल के रूप में हुई थी। हमारी टीम बिना किसी लाग-लपेट के शहर और प्रदेश की आवाज़ आप तक पहुँचाने का काम कर रही है।"
Leave a Comment