बड़ी कार्रवाई: बीकानेर में पुलिस का प्रहार, बंद मकान से नशीले पदार्थों की बड़ी खेप बरामद

puchta hai bikaner
puchta hai bikaner team
Puchta Hai Bikaner की शुरुआत बीकानेर की असली समस्याओं को लोगों तक पहुँचाने की पहल के रूप में हुई थी। हमारी टीम बिना किसी लाग-लपेट के...
1 Min Read

बीकानेर। अवैध नशे के कारोबार पर लगाम कसते हुए बीकानेर पुलिस ने एक अहम कार्रवाई को अंजाम दिया। सदर थाना पुलिस ने 3 दिसंबर की शाम करीब 6 बजे लाल क्वार्टर रोड, सुभाषपुरा इलाके में अचानक दबिश दी। बंद पड़े मकान में चल रहा नशीले पदार्थों का काला कारोबार पुलिस की नजर से बच नहीं पाया।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुल करीब 52 ग्राम अवैध नशीले पदार्थ जब्त किए, जिनमें शामिल हैं—

  • एमडी: 20.81 ग्राम
  • स्मैक: 18.32 ग्राम
  • हेरोइन: 12.80 ग्राम

इसके साथ ही पुलिस ने मौके से दो इलेक्ट्रॉनिक कांटे, कागज की पर्चियां, प्लास्टिक थैलियां और 73 हजार रुपये की अवैध बिक्री राशि भी बरामद की। टीम ने एक नाबालिग को दस्तयाब किया और सौफिन नामक युवक को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन बड़ा सवाल अब भी बरकरार है—
छोटे सप्लायर तो पुलिस के जाल में फंस रहे हैं, लेकिन बड़े नशा तस्कर अब भी गिरफ्त से दूर हैं।

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share This Article
Puchta Hai Bikaner की शुरुआत बीकानेर की असली समस्याओं को लोगों तक पहुँचाने की पहल के रूप में हुई थी। हमारी टीम बिना किसी लाग-लपेट के शहर और प्रदेश की आवाज़ आप तक पहुँचाने का काम कर रही है।"
Leave a Comment