प्रदेश में इन दिनों बम धमकियों की मानो बरसात हो रही है। एक के बाद एक मिल रही चेतावनियों ने प्रशासन को ऐसा दौड़ाया है कि चैन की सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। इसी कड़ी में बीकानेर संभाग में हड़कंप मच गया, जब कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी सामने आई। हनुमानगढ़ में कलेक्ट्रेट कार्यालय को निशाना बनाने की सूचना मिलते ही अफसरों ने बिना देर किए पूरे परिसर को खाली करवा दिया। मौके पर बम स्क्वॉड को बुलाया गया और सुरक्षा एजेंसियां हर कोने की बारीकी से जांच में जुट गईं। धमकी असली हो या किसी की शरारत, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी प्रशासन ने कोई जोखिम नहीं लिया—क्योंकि यहां अफवाह भी सायरन बजा देती है।



