बीकानेर में अवैध बिजली कनेक्शन काटना इतना महंगा पड़ेगा, ये शायद किसी ने नहीं सोचा था।बीकेईएसएल के अधिकारी लक्ष्मण चौधरी पर सिर्फ इसलिए तलवार से हमला कर दिया गया क्योंकि उन्होंने गैरकानूनी हुकिंग हटाने का ‘अपराध’ कर दिया।गैरसरिया और पठानों के मोहल्ले में करीब 20 घरों की अवैध हुकिंग हटाई गई थी। इसमें अकबर और उसके भांजे शौकत के कनेक्शन भी शामिल थे।बस फिर क्या था—पहले फोन पर धमकी, फिर ऑफिस में घुसकर डराने की कोशिश, और आखिरकार सड़क पर तलवार से वार।शाम को पवनपुरी ऑफिस जाते वक्त अकबर, शौकत और दो अन्य साथी ऑटो से आए और सीधे अधिकारी की छाती पर तलवार चला दी।भीड़ जुटी तो चारों फरार…अधिकारी गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती।पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को पकड़ लिया है, तीन अब भी फरार हैं।और सवाल वही पुराना—क्या सरकारी ड्यूटी निभाना अब जान जोखिम में डालना बन गया है?क्योंकि यहाँ क़ानून हाथ में नहीं…तलवार में दिखता है।



