बीकानेर रोडवेज में एसी (ac) स्लीपर बसें—सरकारी किराया, प्राइवेट वाली शान

puchta hai bikaner
puchta hai bikaner team
Puchta Hai Bikaner की शुरुआत बीकानेर की असली समस्याओं को लोगों तक पहुँचाने की पहल के रूप में हुई थी। हमारी टीम बिना किसी लाग-लपेट के...
1 Min Read

बीकानेर रोडवेज से सफर करने वालों के लिए आखिरकार “अच्छे दिन” बस-स्टैंड तक पहुंच ही गए। अब तक जिन यात्रियों ने रोडवेज में सफर को मजबूरी समझा था, उनके लिए राहत की खबर है—बीकानेर आगार के बेड़े में जल्द ही एसी स्लीपर बसें शामिल होने जा रही हैं। यानी लंबी दूरी की यात्रा अब धक्कों, गर्मी और अधूरी नींद के भरोसे नहीं, बल्कि ठंडी हवा और स्लीपर कम्फर्ट के साथ होगी।

रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक यात्रियों को आधुनिक और बेहतर सुविधाएं देने की दिशा में यह बड़ा कदम है। इन एसी स्लीपर बसों के आने से जयपुर, दिल्ली, अहमदाबाद और उदयपुर जैसे रूट्स पर सफर करने वाले यात्रियों को निजी बसों जैसी लग्ज़री सुविधाएं सरकारी दरों पर मिलेंगी—वो भी बिना जेब पर भारी पड़े। हालांकि ये बसें कॉन्ट्रैक्ट आधार पर प्रस्तावित हैं, लेकिन संकेत साफ हैं—अब रोडवेज सिर्फ “चलती बस” नहीं, बल्कि आरामदायक सफर का वादा करने जा रही है। कुल मिलाकर, बीकानेर से रोडवेज में यात्रा करने वालों के लिए यह खबर किसी एसी की ठंडी हवा से कम नहीं।

Share This Article
Puchta Hai Bikaner की शुरुआत बीकानेर की असली समस्याओं को लोगों तक पहुँचाने की पहल के रूप में हुई थी। हमारी टीम बिना किसी लाग-लपेट के शहर और प्रदेश की आवाज़ आप तक पहुँचाने का काम कर रही है।"
Leave a Comment