परफॉर्मेंस की आड़ में हैवानियत! नाबालिग शूटर का आरोप—कोच ने होटल में किया रेप, करियर खत्म करने की दी धमकी

puchta hai bikaner
puchta hai bikaner team
Puchta Hai Bikaner की शुरुआत बीकानेर की असली समस्याओं को लोगों तक पहुँचाने की पहल के रूप में हुई थी। हमारी टीम बिना किसी लाग-लपेट के...
2 Min Read

फरीदाबाद। देश में मेडल और मेडलिस्ट तैयार करने का दावा करने वाले सिस्टम पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। हरियाणा के फरीदाबाद की एक नाबालिग शूटर ने अपने ही कोच पर रेप का सनसनीखेज आरोप लगाया है। शूटर का कहना है कि उसकी परफॉर्मेंस पर “सीरियस चर्चा” के बहाने कोच ने उसे फरीदाबाद के एक फाइव स्टार होटल के कमरे में बुलाया—और वहां खेल नहीं, दरिंदगी खेली गई। पीड़िता के मुताबिक, घटना के बाद उसे चुप रहने के लिए डराया गया। साफ शब्दों में कहा गया कि अगर किसी को बताया तो उसका शूटिंग करियर यहीं खत्म कर दिया जाएगा। शायद आरोपी कोच को लगा कि डर और पद की ताकत, कानून से बड़ी होती है।

घटना के बाद नाबालिग शूटर करीब 21 दिन तक सदमे में रही। आखिरकार उसने हिम्मत जुटाकर अपनी मां को पूरी आपबीती सुनाई और 6 जनवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। फरीदाबाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि होटल स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है—क्योंकि सवाल सिर्फ एक कमरे का नहीं, पूरे सिस्टम की चुप्पी का है। उधर, मामले ने तूल पकड़ा तो नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया भी हरकत में आई। आरोपी नेशनल कोच अंकुश भारद्वाज को सस्पेंड कर दिया गया है। एसोसिएशन का कहना है कि जांच पूरी होने तक सस्पेंशन जारी रहेगा।
अब देखना यह है कि यह मामला भी फाइलों में दबेगा या वाकई खेल के नाम पर छिपी गंदगी को बाहर निकाला जाएगा।

Share This Article
Puchta Hai Bikaner की शुरुआत बीकानेर की असली समस्याओं को लोगों तक पहुँचाने की पहल के रूप में हुई थी। हमारी टीम बिना किसी लाग-लपेट के शहर और प्रदेश की आवाज़ आप तक पहुँचाने का काम कर रही है।"
Leave a Comment