पीबीएम मेडिसन विंग उद्घाटन,बीकानेर में फिर लगेगा वीआईपी जाम? मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दौरा प्रस्तावित

puchta hai bikaner
puchta hai bikaner team
Puchta Hai Bikaner की शुरुआत बीकानेर की असली समस्याओं को लोगों तक पहुँचाने की पहल के रूप में हुई थी। हमारी टीम बिना किसी लाग-लपेट के...
1 Min Read

बीकानेर एक बार फिर वीआईपी गतिविधियों का केंद्र बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का 17 जनवरी को बीकानेर दौरा प्रस्तावित बताया जा रहा है। इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पीबीएम अस्पताल में तैयार की गई सीएम मूंधड़ा मेडिसिन विंग का उद्घाटन करेंगे।उद्घाटन समारोह को और “विशेष” बनाने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की मौजूदगी भी प्रस्तावित है। ऐसे में शहर में सुरक्षा व्यवस्था से लेकर प्रशासनिक तैयारियों तक तेज़ी देखने को मिल सकती है।बताया जा रहा है कि कार्यक्रम को लेकर उद्योग जगत भी सक्रिय हो गया है। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी.पी. पचीसिया तैयारियों में जुटे हुए हैं और आयोजन को सफल बनाने की कवायद तेज कर दी गई है। हालांकि, शहरवासियों के बीच यह चर्चा भी ज़ोर पकड़ रही है कि हर दौरे में बड़े उद्घाटन तो होते हैं, लेकिन आम मरीजों को सुविधाओं का असली फायदा कब तक मिलेगा—यह देखना अब उद्घाटन के बाद की हकीकत पर निर्भर करेगा। अब निगाहें 17 जनवरी पर टिकी हैं, जब बीकानेर को एक और बड़ी घोषणा और एक और बड़े कार्यक्रम की सौगात मिलने की उम्मीद है।

Share This Article
Puchta Hai Bikaner की शुरुआत बीकानेर की असली समस्याओं को लोगों तक पहुँचाने की पहल के रूप में हुई थी। हमारी टीम बिना किसी लाग-लपेट के शहर और प्रदेश की आवाज़ आप तक पहुँचाने का काम कर रही है।"
Leave a Comment