चूल्हा ठीक करने आया था, ‘धर्म’ समझाने लगा! बीकानेर जिले के खारा क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति पर मदद के बहाने गांव में घूमकर कथित तौर पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोप लगे हैं। आरोप है कि संबंधित व्यक्ति खुद को चूल्हा सुधारने वाला बताकर घर-घर पहुंचा, लेकिन असली दिलचस्पी गैस या चूल्हे में नहीं बल्कि घर के हालात और बीमारी से जूझ रहे लोगों में दिखाई दी। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह व्यक्ति खास तौर पर बीमार और कमजोर परिवारों को निशाना बनाता था और उनसे ईसाई धर्म से जुड़ी बातें करने लगता था। जब गांववालों को उसकी गतिविधियों पर शक हुआ तो उन्होंने सतर्कता दिखाई और व्यक्ति को मौके पर ही पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीण उसे सीधे जामसर थाना लेकर पहुंचे।ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी गांव में बने चर्च से जुड़ा बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही थाने के बाहर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। सूचना पर सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।ग्रामीणों का कहना है कि सहायता और सेवा के नाम पर अगर किसी की आस्था के साथ छेड़छाड़ की जा रही है, तो यह बेहद गंभीर विषय है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि पूरे मामले की गहराई से जांच की जाए और यदि आरोप सही पाए जाएं तो सख्त कार्रवाई हो।फिलहाल पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।



