राजस्थान में एक बार फिर निजी बस ऑपरेटरों ने हड़ताल का बिगुल बजा दिया है। विभिन्न बस संगठनों के आह्वान पर 24 जनवरी को प्रदेशभर में निजी बसों का एक दिवसीय चक्का जाम रहेगा। बस ऑपरेटरों का कहना है कि परिवहन विभाग द्वारा केंद्र सरकार के नियमों को गलत तरीके से लागू किया जा रहा है और आरटीओ स्तर पर निजी बसों के खिलाफ मनमानी कार्रवाई हो रही है। इसी के विरोध में यह हड़ताल की जा रही है। संगठनों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में अनिश्चितकालीन हड़ताल का रास्ता भी अपनाया जा सकता है। हड़ताल के चलते खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों और उन मार्गों पर यात्रियों को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ सकती है, जहां रोडवेज बसों की संख्या सीमित है।



