मामला बीकानेर के वल्लभ गार्डन क्षेत्र का है, जहाँ कुछ दिन पहले हुई चोरी का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो चोरों की हिम्मत आसमान पर पहुँच गई। चोरी पकड़ में आने का डर तो दूर, अब हालात ऐसे हैं कि चोर ही मीडिया साथियों को धमकियाँ देने लगे हैं।जानकारी के अनुसार, चोरी का वीडियो ऑनलाइन आने के बाद आरोपित युवकों ने मीडिया कर्मियों को फोन कर धमकाया और कहा—“वीडियो डिलीट करो, नहीं तो वहीं से उठा लिए जाओगे।”इतना ही नहीं, प्रिंस नाम के युवक ने धमकी देते हुए कई आपत्तिजनक और अशोभनीय टिप्पणियाँ भी कीं। सवाल यह है कि जब चोर मीडिया को धमकाने लगें, तो आम जनता की सुरक्षा किसके भरोसे छोड़ी जाए? फिलहाल मामला पुलिस तक पहुँच चुका है और पुलिस ने मीडिया को भरोसा दिलाया है कि “हम आपके साथ हैं।”लेकिन ज़मीनी सच्चाई यही है कि चोर अब भी बेखौफ घूम रहे हैं, और डर का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
यह घटना न सिर्फ कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि अपराधियों में अब न कानून का डर है, न पुलिस का।



