सरकारी अफसर से सवाल पूछने पर युवक की हुई पिटाई, तोड़ा फोन देखे पूरी वीडियो रोंगटे खड़े कर देगी

puchta hai bikaner
puchta hai bikaner team
Puchta Hai Bikaner की शुरुआत बीकानेर की असली समस्याओं को लोगों तक पहुँचाने की पहल के रूप में हुई थी। हमारी टीम बिना किसी लाग-लपेट के...
1 Min Read

कल रात की घटना सिर्फ निंदनीय नहीं, बल्कि बीकानेर में कानून व्यवस्था पर एक करारा तमाचा है। नागणेची मंदिर के सामने बीच सड़क सरकारी अधिकारी ने अपनी गाड़ी खड़ी कर दी—साथ में पूरा प्रोटोकॉल और पुलिस कर्मी मौजूद। जाम लगने की आशंका देखते हुए वहीं खड़े एक युवक ने सिर्फ इतना कहा कि “सर, गाड़ी थोड़ा साइड में लगा दीजिए।”बस, इतना कहना ही शायद सबसे बड़ा अपराध था। कानून समझाने वालों ने पहले युवक का मोबाइल तोड़ा, फिर उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। मजे की बात ये रही कि मौके पर मौजूद स्थानीय लोग सब कुछ देखते रहे—ना कोई वीडियो, ना कोई आवाज़। शायद डर इतना गहरा है कि अब अन्याय भी चुपचाप सह लिया जाता है।यहां सवाल साफ है—क्या सड़क अधिकारी की निजी जागीर है? क्या वर्दी सवाल सुनने से डरती है? और क्या बीकानेर की जनता को अब सिर्फ तमाशबीन बनकर रहना है? तमाशा देखती रही ‘डरी हुई’ जनता” नीचे चोर बेखौफ पर क्लिक करे

चोर बेखौफ हैं, अधिकारी बेलगाम…और सबसे बड़ी परेशानी—चुप बैठी जनता।अगर आज सवाल पूछने पर मार पड़ी है, तो कल बोलने पर क्या होगा

Share This Article
Puchta Hai Bikaner की शुरुआत बीकानेर की असली समस्याओं को लोगों तक पहुँचाने की पहल के रूप में हुई थी। हमारी टीम बिना किसी लाग-लपेट के शहर और प्रदेश की आवाज़ आप तक पहुँचाने का काम कर रही है।"
Leave a Comment