आधी रात कांपी धरती, नींद से जागा राजस्थान कुछ सेकंड के झटकों ने फैला दी दहशत देखे पूरी खबर

कई लोगों ने बताया कि घरों में रखी वस्तुएं हिलने लगीं, पंखे डोलने लगे और दरवाजों से हल्की आवाजें आने लगीं।

puchta hai bikaner team
Puchta Hai Bikaner की शुरुआत बीकानेर की असली समस्याओं को लोगों तक पहुँचाने की पहल के रूप में हुई थी। हमारी टीम बिना किसी लाग-लपेट के...
1 Min Read

राजस्थान में देर रात अचानक आए भूकंप के झटकों ने लोगों को घबराकर सड़कों पर ला दिया। सीकर जिले में रात करीब 12 बजकर 4 मिनट पर धरती हिली तो शहर सहित कई इलाकों में लोग सहम गए। पलसाना और जीणमाता क्षेत्र में झटके महसूस होते ही अफरा-तफरी मच गई और डर के कारण कई परिवार अपने घरों से बाहर निकल आए।

करीब 5 से 7 सेकंड तक महसूस हुए इन झटकों का असर खाटूश्यामजी इलाके तक देखा गया, जहां लोगों ने हल्का कंपन महसूस होने की बात कही। रात का समय होने से अधिकतर लोग गहरी नींद में थे, लेकिन अचानक हिलती धरती ने उनकी नींद तोड़ दी। कई लोगों ने बताया कि घरों में रखी वस्तुएं हिलने लगीं, पंखे डोलने लगे और दरवाजों से हल्की आवाजें आने लगीं।

भूकंप के बाद कुछ देर तक लोग एहतियातन खुले स्थानों में खड़े रहे। राहत की बात यह रही कि झटके हल्के होने के कारण किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।

Share This Article
Puchta Hai Bikaner की शुरुआत बीकानेर की असली समस्याओं को लोगों तक पहुँचाने की पहल के रूप में हुई थी। हमारी टीम बिना किसी लाग-लपेट के शहर और प्रदेश की आवाज़ आप तक पहुँचाने का काम कर रही है।"
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version