बीकानेर रेंज पुलिस ने हनुमानगढ़ जिले के संगरिया क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग और हथियार सप्लाई चेन पर तगड़ा प्रहार किया। रोही नगराना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने एक हैरियर एसयूवी को रोका, जिसमें दो तस्कर करोड़ों की हेरोइन और हथियार लेकर घूम रहे थे।
जांच में पता चला कि तस्करों के पास करीब 15 करोड़ रुपये की हेरोइन, दो मेड-इन-चाइना पिस्टल और 14 जिंदा कारतूस बरामद हुए। दोनों आरोपी इस सप्लाई को आगे पहुंचाने की तैयारी में थे और लगातार विदेश में बैठे एक हैंडलर से निर्देश ले रहे थे।
प्रारंभिक पूछताछ में यह आशंका भी जताई जा रही है कि हथियार और नशा पाकिस्तान से भारत में भेजा गया था। पुलिस ने इस मामले में भूपेंद्र सिंह (बठिंडा, पंजाब) और नासिर (डीग, राजस्थान) को गिरफ्तार किया है। दोनों से ड्रग और हथियारों की खरीद–फरोख्त से जुड़े अहम सुराग जुटाए जा रहे हैं।

