बीकानेर संभाग में बवाल! — “दीवारें टूटीं, गाड़ियाँ जलीं, इंटरनेट बंद… आखिर हुआ क्या?

कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया भी लाठीचार्ज में घायल हो गए,

puchta hai bikaner
puchta hai bikaner team
Puchta Hai Bikaner की शुरुआत बीकानेर की असली समस्याओं को लोगों तक पहुँचाने की पहल के रूप में हुई थी। हमारी टीम बिना किसी लाग-लपेट के...
1 Min Read

हनुमानगढ़ में बुधवार को हालात अचानक बिगड़ गए, जब निर्माणाधीन एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में जुटे किसानों और पुलिस के बीच जोरदार झड़प हो गई। किसानों ने ट्रैक्टरों की मदद से फैक्ट्री की दीवार ढहा दी, जिसके बाद माहौल और तनावपूर्ण हो गया।स्थिति काबू से बाहर होती देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जबकि किसानों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की और कुछ में आग लगा दी। भीड़ को रोकने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े।मामला टिब्बी इलाके के राठीखेड़ा गांव का है। किसानों के समर्थन में पहुंचे कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया भी लाठीचार्ज में घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बढ़ते तनाव के बीच प्रशासन ने टिब्बी कस्बे और आसपास के गांवों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दीं। स्कूल और बाजार भी एहतियातन बंद कर दिए गए। इस घटना से पहले किसान एसडीएम कार्यालय के बाहर विरोध सभा कर रहे थे। दोपहर में किसान नेताओं ने जिला कलेक्टर को वार्ता के लिए बुलाया और फैक्ट्री निर्माण तुरंत रोकने की मांग रखी। लिखित आश्वासन न मिलने से गुस्से में भरे किसानों ने शाम 4 बजे फैक्ट्री की ओर कूच कर दिया और हालात अचानक बिगड़ गए

Share This Article
Puchta Hai Bikaner की शुरुआत बीकानेर की असली समस्याओं को लोगों तक पहुँचाने की पहल के रूप में हुई थी। हमारी टीम बिना किसी लाग-लपेट के शहर और प्रदेश की आवाज़ आप तक पहुँचाने का काम कर रही है।"
Leave a Comment