कोटगेट में “महिला सुरक्षा” का रियल टाइम इंसाफ! पुलिस से ज्यादा एक्टिव जनता देखे पूरा वीडियो युवक की धुलाई

लोगों ने पहले युवक के वीडियो बनाया गलत गतिविधियों के फिर जमकर कसे थप्पड़

puchta hai bikaner
puchta hai bikaner team
Puchta Hai Bikaner की शुरुआत बीकानेर की असली समस्याओं को लोगों तक पहुँचाने की पहल के रूप में हुई थी। हमारी टीम बिना किसी लाग-लपेट के...
1 Min Read
Oplus_16908288

बीकानेर के कोटगेट में एक युवक ने सोचा…बीच सड़क महिलाओं को गलत जगह छू लो,कोई कुछ नहीं बोलेगा! लेकिन भाई, ये बीकानेर है…यहाँ जनता पहले समझाती कम है, जवाब ज़्यादा देती है। मौके पर ही लोगों ने युवक को रोका,और फिर जो हुआ… वो कैमरे में कैद है।शर्म आनी चाहिए ऐसे युवकों परजो खुलेआम सड़क को अपनी जागीर समझ लेते हैं। और हाँ…लोगों का कहना है कि युवक बांग्लादेशी बताया जा रहा है,लेकिन असली सवाल ये है—हिम्मत कहाँ से आती है ऐसी हरकत करने की?बीकानेर में अब संदेश साफ है—गलत हरकत = तुरंत जनता का रिएक्शन अरु बीकानेरी ने मौके पर पहुंच कर वीडियो बनाया और युवक को रंगे हाथों पकड़ा हम लगातार बीकानेर में हो रहे गलत गतिविधियों का विरोध भी कर रहे है। हमारी पूरी टीम पूरे बीकानेर को जगाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती इसलिए प्रशासन समय रहते जाग जाए..!

Share This Article
Puchta Hai Bikaner की शुरुआत बीकानेर की असली समस्याओं को लोगों तक पहुँचाने की पहल के रूप में हुई थी। हमारी टीम बिना किसी लाग-लपेट के शहर और प्रदेश की आवाज़ आप तक पहुँचाने का काम कर रही है।"
Leave a Comment