बीकानेर के कोटगेट में एक युवक ने सोचा…बीच सड़क महिलाओं को गलत जगह छू लो,कोई कुछ नहीं बोलेगा! लेकिन भाई, ये बीकानेर है…यहाँ जनता पहले समझाती कम है, जवाब ज़्यादा देती है। मौके पर ही लोगों ने युवक को रोका,और फिर जो हुआ… वो कैमरे में कैद है।शर्म आनी चाहिए ऐसे युवकों परजो खुलेआम सड़क को अपनी जागीर समझ लेते हैं। और हाँ…लोगों का कहना है कि युवक बांग्लादेशी बताया जा रहा है,लेकिन असली सवाल ये है—हिम्मत कहाँ से आती है ऐसी हरकत करने की?बीकानेर में अब संदेश साफ है—गलत हरकत = तुरंत जनता का रिएक्शन अरु बीकानेरी ने मौके पर पहुंच कर वीडियो बनाया और युवक को रंगे हाथों पकड़ा हम लगातार बीकानेर में हो रहे गलत गतिविधियों का विरोध भी कर रहे है। हमारी पूरी टीम पूरे बीकानेर को जगाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती इसलिए प्रशासन समय रहते जाग जाए..!



