बीकानेर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहता सराय रोड पर उस समय मानो सड़क ही पंचायत बन गई, जब प्रेम प्रसंग के शक में एक युवक और युवती को परिजनों ने बीच सड़क रोककर सरेआम “संस्कारों का पाठ” पढ़ाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते मामूली कहासुनी, हाईवोल्टेज ड्रामे में बदल गई और मोहता सराय रोड पर अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सड़क पर खुलेआम थप्पड़ और मुक्कों की ऐसी बरसात हुई कि लोग ट्रैफिक भूलकर तमाशबीन बन गए। युवक-युवती बचने की कोशिश करते रहे, लेकिन गुस्साए परिजन मानो फैसला वहीं सुनाने पर अड़े रहे। हालात इतने गर्म हो गए कि कुछ देर के लिए यातायात भी ठहर गया—जैसे सड़क नहीं, कोई पारिवारिक अदालत चल रही हो। बताया जा रहा है कि पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। इसी “अपराध” में दोनों को बीच सड़क रोका गया, जमकर फटकार लगाई गई और आखिरकार युवती के परिजन युवक-युवती को बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गए।

