नवलगढ़ (झुंझुनू)।
झुंझुनू जिले के नवलगढ़ क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। डंपिंग यार्ड में दो दिन की एक नवजात बच्ची का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस को बच्ची के गले में चुनरी का एक हिस्सा मिला है, जिससे आशंका गहरी हो गई है कि मासूम की गला घोंटकर हत्या की गई। बुधवार दोपहर करीब 3 बजे सूचना मिली कि मोरारका कॉलेज के पीछे स्थित डंपिंग यार्ड में एक शिशु का शव पड़ा है। पुलिस टीम और FSL विशेषज्ञ तुरंत मौके पर पहुंचे और सबूत इकट्ठा किए। बाद में शव को नवलगढ़ जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में सुरक्षित रखवाया गया।
कचरा छांटते समय मिली मासूम की लाश नवलगढ़ नगरपालिका की कचरा संग्रहण टीम रोज की तरह डंपिंग यार्ड में कचरा डालने और छांटने में जुटी थी। उसी दौरान कर्मचारियों ने कचरे में नवजात बच्ची का शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी
पोस्टमॉर्टम में सामने आए चौंकाने वाले तथ्य नवलगढ़ अस्पताल के पीएमओ डॉ. महेंद्र सबलानिया ने बताया कि मेडिकल बोर्ड की उपस्थिति में पोस्टमॉर्टम किया गया। जांच में बच्ची के गले में चुनरी जैसा कपड़ा पाया गया, जो हत्या की आशंका को और मजबूत करता है।




