बीकानेर में पेट्रोल की गड़बड़ी कोई नई बात नहीं, लेकिन अम्बेडकर सर्किल का मामला अब खुलेआम लूट जैसा लगता है। शहर के कई पंपों पर शिकायतें आती रही हैं, पर प्रशासन की कार्रवाई आज भी नदारद—जिससे लोगों में शक और भी गहरा हो रहा है कि कहीं ये सब “मिलीभगत” तो नहीं?
एक युवक ने बताया कि उसने बुधवार को अम्बेडकर सर्किल स्थित भारत पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ी में ₹500 का पेट्रोल डलवाया… लेकिन गाड़ी कुछ ही दूरी चलते रुक गई!
जब उसने जांच की, तो पाया—सिर्फ 2 से ढाई लीटर पेट्रोल ही डाला गया था।
ऊपर से पंप कर्मचारियों की दादागिरी और बदतमीजी ने आम जनता को और डराकर रख दिया है। बीकानेर की जनता परेशान है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं
ये आरोपों की पुष्टि हम नहीं करते लेकिन हमारे साथ भी बीकानेर में पेट्रोल पंप वाले ने ऐसे धोखा किया लेकिन आज तक उनके खिलाफ कोई कारवाई नहीं की गई..

