होटल बना था नशे का अड्डा! कोटगेट पुलिस की दबिश में खुलासा, देखे पूरा वीडियो दो युवतियां रेस्क्यू

puchta hai bikaner
puchta hai bikaner team
Puchta Hai Bikaner की शुरुआत बीकानेर की असली समस्याओं को लोगों तक पहुँचाने की पहल के रूप में हुई थी। हमारी टीम बिना किसी लाग-लपेट के...
2 Min Read

नशे के अड्डे पर पुलिस का बड़ा प्रहार
कोटगेट पुलिस की दबिश से हड़कंप, होटल में मचा हाहाकार कोटगेट थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हरियाणा होटल पर अचानक दबिश देकर अवैध गतिविधियों का भंडाफोड़ किया। रेड के दौरान जब पुलिस ने कमरों की तलाशी ली तो वहां युवतियां नशे की हालत में मिलीं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो युवतियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया और संरक्षण के लिए सखी सेंटर भिजवाया। मैनेजर गिरफ्त में, आपत्तिजनक सामग्री जब्त रेड के दौरान चौंकाने वाले खुलासे पुलिस ने मौके से होटल मैनेजर महावीर चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान कमरों से नशे से जुड़ी कई आपत्तिजनक सामग्री और अहम सबूत बरामद हुए, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। ये सामग्री होटल में चल रही गतिविधियों की ओर इशारा करती है। मालिक की भूमिका पर शिकंजा कसने की तैयारी पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी पुलिस जांच में सामने आया है कि होटल का मालिक द्वारिका प्रसाद सोनी है। पुलिस अब होटल प्रबंधन से जुड़े अन्य लोगों के साथ-साथ मालिक की भूमिका की भी गहनता से जांच कर रही है। थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है और नशे व अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा।

Share This Article
Puchta Hai Bikaner की शुरुआत बीकानेर की असली समस्याओं को लोगों तक पहुँचाने की पहल के रूप में हुई थी। हमारी टीम बिना किसी लाग-लपेट के शहर और प्रदेश की आवाज़ आप तक पहुँचाने का काम कर रही है।"
Leave a Comment