बीकानेर में अगले दो दिनों में ठंड का असर तेज होने वाला है।
मौसम मॉडल्स के मुताबिक, तापमान 5–7°C तक नीचे जा सकता है। न्यूनतम तापमान 5–6°C के बीच रहने की संभावना है, जिससे शहर में ठिठुरन और शीत लहर का असर बढ़ेगा।
यह ठंडी हवा का दौर करीब एक हफ्ते तक जारी रह सकता है, इसके बाद ही मौसम धीरे-धीरे सामान्य होगा।
🌧 बारिश की उम्मीद बेहद कम
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय जरूर होंगे,

लेकिन इस बार मावठ (सर्दियों की बारिश) होने की संभावना बहुत कम है।
आम तौर पर ऐसे सिस्टम से हल्की फुहारें गिरती हैं,
मगर इस बार दिसंबर के अंतिम सप्ताह में ही बारिश के आसार बन सकते हैं।
बाकी महीना सूखा और कड़क ठंड वाला रहने का अनुमान है।



