बीकानेर। पब्लिक पार्क में चल रही टॉय ट्रेन बच्चों और परिवारों की पहली पसंद बन चुकी है।
बीकानेर विकास प्राधिकरण और मोदी डेयरी के बीच हुए एमओयू के तहत 14 नवंबर बाल दिवस पर शुरू की गई इस ट्रेन की फ्री राइड ने शहर में खूब धमाल मचा रखा है।
पिछले 15 दिनों में करीब 4,000 बच्चे और महिलाएँ इस मिनी-रेल यात्रा का मज़ा ले चुकी हैं। इसी बढ़ते उत्साह को देखते हुए फर्म ने फ्री यात्रा को अगले 10 दिनों तक और बढ़ाने का फैसला किया है।
क्यों पसंद आ रही है यह टॉय ट्रेन?
- शाम 4 से रात 7 बजे तक बच्चों की सबसे ज्यादा भीड़
- चलते ही ट्रेन का हॉर्न और पेड़ों के बीच से गुजरने का अनुभव बच्चों को देता है रियल ट्रेन जैसा मज़ा
- ट्रेन के अंदर लगी लाइटिंग रात के समय सेल्फी लेने का क्रेज बढ़ा रही है
- वीकेंड पर अतिरिक्त भीड़ को सँभालने के लिए स्पेशल मैनेजमेंट
- 🍔 फूड जोन + झूले + पार्क डेवलपमेंट
पार्क में बच्चों के लिए फूड ज़ोन भी बनाया गया है, जहाँ गुणवत्तापूर्ण स्नैक्स मिल रहे हैं।
आने वाले दिनों में और झूले, बेहतर पार्किंग सिस्टम, तथा पूरे पार्क में हरी दूब लगाने जैसी सुविधाओं को तेजी से विकसित किया जा रहा है।
पार्क संचालक के मुताबिक,
अब तक 700 पौधे लगाए जा चुके हैं, और जल्द ही 2,000 पौधों का लक्ष्य पूरा किया जाएगा, ताकि लोग यहां आकर एक ग्रीन और ताज़गीभरा अनुभव ले सकें।

