जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले से गुरुवार को एक बेहद दुखद और हृदयविदारक खबर सामने आई। भद्रवाह–चंबा इंटरस्टेट रोड पर खन्नी टॉप के पास सेना का एक वाहन करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के समय वाहन में कुल 21 जवान सवार थे। इस दर्दनाक दुर्घटना में 10 जवानों ने देश सेवा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए, जबकि 11 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। सेना के अधिकारियों के अनुसार, सभी जवान ऊपरी क्षेत्र में स्थित एक अग्रिम पोस्ट की ओर जा रहे थे। इसी दौरान वाहन चालक का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। गंभीर रूप से घायल जवानों को तुरंत उधमपुर सैन्य अस्पताल के लिए एयरलिफ्ट किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।इस हादसे पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पूरा देश शहीद जवानों के परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है और घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी घटना को बेहद पीड़ादायक बताते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।यह हादसा एक बार फिर याद दिलाता है कि देश की सीमाओं और दुर्गम इलाकों में तैनात हमारे जवान हर पल जोखिम उठाकर राष्ट्र की सुरक्षा में जुटे रहते हैं।देश ने आज अपने 10 सपूत खो दिए—उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जाएगा।
डोडा में सेना का वाहन खाई में गिरा, देश ने खोए 10 वीर सपूत

Share This Article
Puchta Hai Bikaner की शुरुआत बीकानेर की असली समस्याओं को लोगों तक पहुँचाने की पहल के रूप में हुई थी। हमारी टीम बिना किसी लाग-लपेट के शहर और प्रदेश की आवाज़ आप तक पहुँचाने का काम कर रही है।"
Leave a Comment
