हाईवे पर हड़कंप! पुलिस ने दबोचे ड्रग–हथियार तस्कर,15 करोड़ रुपये की हेरोइन’ एक ही ऑपरेशन में बड़ा भंडाफोड

puchta hai bikaner
puchta hai bikaner team
Puchta Hai Bikaner की शुरुआत बीकानेर की असली समस्याओं को लोगों तक पहुँचाने की पहल के रूप में हुई थी। हमारी टीम बिना किसी लाग-लपेट के...
1 Min Read

बीकानेर रेंज पुलिस ने हनुमानगढ़ जिले के संगरिया क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग और हथियार सप्लाई चेन पर तगड़ा प्रहार किया। रोही नगराना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने एक हैरियर एसयूवी को रोका, जिसमें दो तस्कर करोड़ों की हेरोइन और हथियार लेकर घूम रहे थे।

जांच में पता चला कि तस्करों के पास करीब 15 करोड़ रुपये की हेरोइन, दो मेड-इन-चाइना पिस्टल और 14 जिंदा कारतूस बरामद हुए। दोनों आरोपी इस सप्लाई को आगे पहुंचाने की तैयारी में थे और लगातार विदेश में बैठे एक हैंडलर से निर्देश ले रहे थे।

प्रारंभिक पूछताछ में यह आशंका भी जताई जा रही है कि हथियार और नशा पाकिस्तान से भारत में भेजा गया था। पुलिस ने इस मामले में भूपेंद्र सिंह (बठिंडा, पंजाब) और नासिर (डीग, राजस्थान) को गिरफ्तार किया है। दोनों से ड्रग और हथियारों की खरीद–फरोख्त से जुड़े अहम सुराग जुटाए जा रहे हैं।

Share This Article
Puchta Hai Bikaner की शुरुआत बीकानेर की असली समस्याओं को लोगों तक पहुँचाने की पहल के रूप में हुई थी। हमारी टीम बिना किसी लाग-लपेट के शहर और प्रदेश की आवाज़ आप तक पहुँचाने का काम कर रही है।"
Leave a Comment