बीकानेर में अब महिलाओं के गले का मंगलसूत्र भी जोखिम में है। नोखा थाना क्षेत्र में समता भवन के पास दिनदहाड़े बाइक सवार आए,महिला के गले से मंगलसूत्र झपटा और ऐसे फरार हुए जैसे शहर में डर नाम की चीज़ ही खत्म हो चुकी हो। पीड़ित के पति ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है,नाम भी सामने हैं… तरीका भी साफ है…बस सवाल वही पुराना—क्या बदमाशों को पुलिस का डर खत्म हो चुका है? फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है,लेकिन जनता यही पूछ रही है—अगला नंबर किसका? सावधान रहे सतर्क रहे बीकानेर में अब अपराध पुलिस की समझ से बाहर है खुदकी सेफ्टी खुद रखे जरूरत पड़ने पर पुलिस स्टेशन जाए अगर वहां आपकी सुनवाई नहीं होती आप हमें बताए ,हम आपकी आवाज को दबने नहीं देंगे और प्रशासन को झुकना होगा जनता के आगे..जनता अब चुप नहीं बैठेगी..!



