सावधान बीकानेर में मंगलसूत्र भी सुरक्षित नहीं! बाइक आई… झपट्टा पड़ा… और बदमाश फरार!

puchta hai bikaner team
Puchta Hai Bikaner की शुरुआत बीकानेर की असली समस्याओं को लोगों तक पहुँचाने की पहल के रूप में हुई थी। हमारी टीम बिना किसी लाग-लपेट के...
1 Min Read
Oplus_16908288

बीकानेर में अब महिलाओं के गले का मंगलसूत्र भी जोखिम में है। नोखा थाना क्षेत्र में समता भवन के पास दिनदहाड़े बाइक सवार आए,महिला के गले से मंगलसूत्र झपटा और ऐसे फरार हुए जैसे शहर में डर नाम की चीज़ ही खत्म हो चुकी हो। पीड़ित के पति ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है,नाम भी सामने हैं… तरीका भी साफ है…बस सवाल वही पुराना—क्या बदमाशों को पुलिस का डर खत्म हो चुका है? फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है,लेकिन जनता यही पूछ रही है—अगला नंबर किसका? सावधान रहे सतर्क रहे बीकानेर में अब अपराध पुलिस की समझ से बाहर है खुदकी सेफ्टी खुद रखे जरूरत पड़ने पर पुलिस स्टेशन जाए अगर वहां आपकी सुनवाई नहीं होती आप हमें बताए ,हम आपकी आवाज को दबने नहीं देंगे और प्रशासन को झुकना होगा जनता के आगे..जनता अब चुप नहीं बैठेगी..!

Share This Article
Puchta Hai Bikaner की शुरुआत बीकानेर की असली समस्याओं को लोगों तक पहुँचाने की पहल के रूप में हुई थी। हमारी टीम बिना किसी लाग-लपेट के शहर और प्रदेश की आवाज़ आप तक पहुँचाने का काम कर रही है।"
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version