बीकानेर | शहर में खुलने जा रहे V2 Retail को लेकर कर्मचारियों के बीच चर्चाएं तेज़ हैं। कर्मचारियों का कहना है कि इंटरव्यू के समय कैशियर और लॉबी जैसे पदों का वादा किया गया, लेकिन स्टोर ओपनिंग से पहले ही सभी को मज़दूरों की तरह बुला लिया गया। कपड़ों का भारी स्टॉक, कट्टे और डिब्बे उठवाने से लेकर लगातार 12 घंटे तक काम खिंचवाया जा रहा है, वो भी बिना किसी ओवरटाइम की बात किए। कर्मचारियों का आरोप है कि लड़कों पर हद से ज़्यादा रोब झाड़ा जा रहा है और जवाब मिलता है—“अभी तो काम कम है, ओपनिंग तक ऐसा ही रहेगा… बाद में सब ठीक हो जाएगा।”अब सवाल ये है कि ,क्या V2 Retail में नौकरी का मतलब “All-Rounder + Overtime Free” पैकेज है? या फिर स्टोर ओपनिंग से पहले ही सारा बोझ कर्मचारियों के कंधों पर डाल दिया गया है? सबसे बड़ा सवाल यहां नाबालिग लड़के लाइट फिटिंग जैसा काम करते नजर आ रहे है ,जो कि अपराध है, गवर्मेंट के कानून से ऊपर जाने वाले ये लोग अपने आप को देश का नागरिक और कहते है..! इंसानों को जानवरों से ज्यादा धोया जा रहे है
सावधान 9 घंटे की जॉब 12 घंटा का रोब झाड़ना, बीकानेर में V2 रिटेल स्टोर खुलने से पहले हंगामा बाल श्रमिक भी मजदूरी के रहे है
नाबालिग बच्चे के रहे है लाइट फिटिंग जैसे काम कौन है इतना निर्दय,अब सवाल ये है कि ,क्या V2 Retail में नौकरी का मतलब “All-Rounder + Overtime Free” पैकेज है? या फिर स्टोर ओपनिंग से पहले ही सारा बोझ कर्मचारियों के कंधों पर डाल दिया गया है?

Share This Article
Puchta Hai Bikaner की शुरुआत बीकानेर की असली समस्याओं को लोगों तक पहुँचाने की पहल के रूप में हुई थी। हमारी टीम बिना किसी लाग-लपेट के शहर और प्रदेश की आवाज़ आप तक पहुँचाने का काम कर रही है।"
Leave a Comment
