बीकानेर की सड़कों पर दौड़ेगा ‘ग्रीन एक्सप्रेस’ — 2026 तक 75 ई-बसें, देशनोंक से सैरुणा तक सफर आसान, प्रदूषण फैलाने वाले ऑटो पर भी ब्रेक लग सकता है

puchta hai bikaner team
Puchta Hai Bikaner की शुरुआत बीकानेर की असली समस्याओं को लोगों तक पहुँचाने की पहल के रूप में हुई थी। हमारी टीम बिना किसी लाग-लपेट के...
2 Min Read

बीकानेर में अब धुएँ और शोर से भरे सफर को अलविदा कहने की तैयारी है। शहर की सड़कों पर जल्द ही 75 इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती नजर आएंगी, जो न सिर्फ आधुनिक होंगी बल्कि पर्यावरण के लिए भी राहत बनेंगी। पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत केंद्र सरकार की सौगात के रूप में यह बसें वर्ष 2026 के मध्य तक अलग-अलग रूटों पर संचालन में आ जाएंगी। इसके लिए नगर निगम बीकानेर ने चार्टर्ड स्पीड नामक निजी फर्म से करार कर लिया है, और अब फाइलों से निकलकर प्रोजेक्ट जमीन पर उतरने की दिशा में बढ़ चुका है।

ई-बसों का मुख्य डिपो महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के सामने गोचर भूमि में बनेगा, जहां 5 हेक्टेयर जमीन आवंटित की गई है। यहीं से सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक बसें शहर और आसपास के इलाकों में दौड़ेंगी, और रात को यहीं चार्ज होकर अगले दिन फिर सड़कों पर उतरेंगी। सरकार की सब्सिडी नीति के चलते अलग-अलग साइज की बसों पर 20 से 35 लाख रुपये तक की सहायता मिलेगी, जिससे यह प्रोजेक्ट आर्थिक रूप से भी मजबूत होगा।

राजस्थान के कई शहरों में पहले ही ई-बसें चल रही हैं और अब बीकानेर भी इस ग्रीन क्लब में शामिल होने जा रहा है। खास बात यह है कि बीडीए के गठन के बाद ई-बस सेवा सिर्फ शहर तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि देशनोंक, सैरुणा, कोडमदेसर, नाल और बीछवाल जैसे क्षेत्रों तक पहुंचेगी। पहले सिटी बसें आईं और चुपचाप चली भी गईं, लेकिन इस बार जिम्मा निजी फर्म के हाथ में होने से उम्मीद है कि कहानी अधूरी नहीं रहेगी। ई-बसों के साथ-साथ पुराने, प्रदूषण फैलाने वाले ऑटो पर भी ब्रेक लग सकता है। आने वाली ट्रैफिक सर्वे रिपोर्ट के आधार पर शहर की सड़कों, आरओबी और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के फैसले लिए जाएंगे। कुल मिलाकर, बीकानेर अब सिर्फ इतिहास ही नहीं, भविष्य की भी सवारी करने को तैयार है।

Share This Article
Puchta Hai Bikaner की शुरुआत बीकानेर की असली समस्याओं को लोगों तक पहुँचाने की पहल के रूप में हुई थी। हमारी टीम बिना किसी लाग-लपेट के शहर और प्रदेश की आवाज़ आप तक पहुँचाने का काम कर रही है।"
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version