बीकानेर में बिजली चोरी रोकी तो तलवार निकल आई! बीकेईएसएल अधिकारी पर जानलेवा हमला — सवाल ये नहीं कि हमला क्यों हुआ, सवाल ये है कि क़ानून आखिर डर किससे रहा है?”

अपराध से रोको तो अपराधी खुद तलवार लेके आ जाते है और रुकने का नाम नहीं लेते आखिर किसका है हाथ इन पर.. कब रुकेंगे अपराध

puchta hai bikaner
puchta hai bikaner team
Puchta Hai Bikaner की शुरुआत बीकानेर की असली समस्याओं को लोगों तक पहुँचाने की पहल के रूप में हुई थी। हमारी टीम बिना किसी लाग-लपेट के...
1 Min Read
Oplus_16908288

बीकानेर में अवैध बिजली कनेक्शन काटना इतना महंगा पड़ेगा, ये शायद किसी ने नहीं सोचा था।बीकेईएसएल के अधिकारी लक्ष्मण चौधरी पर सिर्फ इसलिए तलवार से हमला कर दिया गया क्योंकि उन्होंने गैरकानूनी हुकिंग हटाने का ‘अपराध’ कर दिया।गैरसरिया और पठानों के मोहल्ले में करीब 20 घरों की अवैध हुकिंग हटाई गई थी। इसमें अकबर और उसके भांजे शौकत के कनेक्शन भी शामिल थे।बस फिर क्या था—पहले फोन पर धमकी, फिर ऑफिस में घुसकर डराने की कोशिश, और आखिरकार सड़क पर तलवार से वार।शाम को पवनपुरी ऑफिस जाते वक्त अकबर, शौकत और दो अन्य साथी ऑटो से आए और सीधे अधिकारी की छाती पर तलवार चला दी।भीड़ जुटी तो चारों फरार…अधिकारी गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती।पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को पकड़ लिया है, तीन अब भी फरार हैं।और सवाल वही पुराना—क्या सरकारी ड्यूटी निभाना अब जान जोखिम में डालना बन गया है?क्योंकि यहाँ क़ानून हाथ में नहीं…तलवार में दिखता है।

Share This Article
Puchta Hai Bikaner की शुरुआत बीकानेर की असली समस्याओं को लोगों तक पहुँचाने की पहल के रूप में हुई थी। हमारी टीम बिना किसी लाग-लपेट के शहर और प्रदेश की आवाज़ आप तक पहुँचाने का काम कर रही है।"
Leave a Comment