गिन्नाणी क्षेत्र के निवासियों के लिए यह खबर सावधानी की घंटी है। आपके मोहल्ले में बीती रात हुई बाइक चोरी की घटना कई गंभीर सवाल खड़े करती है। मामला शुक्रवार देर रात का है, जब वैलीबॉल ग्राउंड, बागवानों के मोहल्ले में स्थित प्रकाश ज्वेलर्स के पास रहने वाले एक किरायेदार की बाइक अचानक घर के बाहर से गायब हो गई। यह वारदात करीब रात 2 बजे के आसपास हुई, जब इलाका पूरी तरह शांत था—और चोर बेखौफ।सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या अब चोरों के मन से पुलिस का डर पूरी तरह खत्म हो चुका है? हैरानी की बात यह है कि जहां एक तरफ पुलिस अक्सर ठेले वालों के साथ मारपीट और सख्ती दिखाती नजर आती है, वहीं दूसरी ओर चोर आराम से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। नशे के खिलाफ भाषण देने वाले और नियमों का पाठ पढ़ाने वाले पुलिसकर्मी आखिर इस वक्त कहां हैं?
⚠️ गिन्नाणीवासियों से अपील है कि सतर्क रहें, अपने वाहनों की सुरक्षा खुद सुनिश्चित करें।



