सावधान गिन्नाणीवासी! रात 2 बजे बाइक चोरी, क्या चोरों का डर खत्म हो चुका है? | देखिए पूरा मामला

puchta hai bikaner
puchta hai bikaner team
Puchta Hai Bikaner की शुरुआत बीकानेर की असली समस्याओं को लोगों तक पहुँचाने की पहल के रूप में हुई थी। हमारी टीम बिना किसी लाग-लपेट के...
1 Min Read

गिन्नाणी क्षेत्र के निवासियों के लिए यह खबर सावधानी की घंटी है। आपके मोहल्ले में बीती रात हुई बाइक चोरी की घटना कई गंभीर सवाल खड़े करती है। मामला शुक्रवार देर रात का है, जब वैलीबॉल ग्राउंड, बागवानों के मोहल्ले में स्थित प्रकाश ज्वेलर्स के पास रहने वाले एक किरायेदार की बाइक अचानक घर के बाहर से गायब हो गई। यह वारदात करीब रात 2 बजे के आसपास हुई, जब इलाका पूरी तरह शांत था—और चोर बेखौफ।सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या अब चोरों के मन से पुलिस का डर पूरी तरह खत्म हो चुका है? हैरानी की बात यह है कि जहां एक तरफ पुलिस अक्सर ठेले वालों के साथ मारपीट और सख्ती दिखाती नजर आती है, वहीं दूसरी ओर चोर आराम से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। नशे के खिलाफ भाषण देने वाले और नियमों का पाठ पढ़ाने वाले पुलिसकर्मी आखिर इस वक्त कहां हैं?

⚠️ गिन्नाणीवासियों से अपील है कि सतर्क रहें, अपने वाहनों की सुरक्षा खुद सुनिश्चित करें।

Share This Article
Puchta Hai Bikaner की शुरुआत बीकानेर की असली समस्याओं को लोगों तक पहुँचाने की पहल के रूप में हुई थी। हमारी टीम बिना किसी लाग-लपेट के शहर और प्रदेश की आवाज़ आप तक पहुँचाने का काम कर रही है।"
Leave a Comment