धमकियों की बारिश में प्रशासन की दौड़, बम ना मिला लेकिन कलेक्ट्रेट खाली करवाकर बजा दिया गया हाई अलर्ट सायरन

puchta hai bikaner
puchta hai bikaner team
Puchta Hai Bikaner की शुरुआत बीकानेर की असली समस्याओं को लोगों तक पहुँचाने की पहल के रूप में हुई थी। हमारी टीम बिना किसी लाग-लपेट के...
1 Min Read

प्रदेश में इन दिनों बम धमकियों की मानो बरसात हो रही है। एक के बाद एक मिल रही चेतावनियों ने प्रशासन को ऐसा दौड़ाया है कि चैन की सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। इसी कड़ी में बीकानेर संभाग में हड़कंप मच गया, जब कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी सामने आई। हनुमानगढ़ में कलेक्ट्रेट कार्यालय को निशाना बनाने की सूचना मिलते ही अफसरों ने बिना देर किए पूरे परिसर को खाली करवा दिया। मौके पर बम स्क्वॉड को बुलाया गया और सुरक्षा एजेंसियां हर कोने की बारीकी से जांच में जुट गईं। धमकी असली हो या किसी की शरारत, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी प्रशासन ने कोई जोखिम नहीं लिया—क्योंकि यहां अफवाह भी सायरन बजा देती है।

Share This Article
Puchta Hai Bikaner की शुरुआत बीकानेर की असली समस्याओं को लोगों तक पहुँचाने की पहल के रूप में हुई थी। हमारी टीम बिना किसी लाग-लपेट के शहर और प्रदेश की आवाज़ आप तक पहुँचाने का काम कर रही है।"
Leave a Comment