बीकानेर। सोशल मीडिया पर रील्स और रौब के लिए मशहूर ‘बीकानेर की शेरनी’ एक बार फिर चर्चा में है—इस बार वजह न कोई वीडियो, न फॉलोअर्स, बल्कि एक शिकायत पर हुआ बवाल। मामला तब गरमाया जब कुत्ते के काटने की शिकायत लेकर पहुंचे एक बुज़ुर्ग को न्याय की जगह गालियां और अश्लील इशारे “फ्री बोनस” में दे दिए गए।
वल्लभ गार्डन निवासी रिड़मलसिंह ने जेएनवीसी थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 10 जनवरी को करीब पौने बारह बजे उनके पोते को कुत्ते ने काट लिया। शिकायत करने जब वे कुत्ते के मालिक के घर पहुंचे, तो वहां मौजूद सोनू राजपुरोहित, मोनिका, करिश्मा और सुमन ने मरहम लगाने की बजाय ज़ुबान और इशारों से हमला कर दिया।
अब सवाल ये है कि सोशल मीडिया की शेरनी असल ज़िंदगी में जिम्मेदारी निभाएगी या हर शिकायत को ‘कंटेंट’ समझकर निपटाएगी? फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई शारदा को सौंप दी है—देखना ये है कि वायरल रील्स से आगे कानून की रील कहां तक घूमती है। शेरनी सोनू की बहन मोनिका वायरल वीडियो में जमीन पर पड़ी दिखाई दे रही है पूछता है बीकानेर वीडियो की पुष्टि नहीं करता




