बीकानेर। रेगिस्तान की धरती पर मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। आसमान अब सिर्फ धूप दिखाने के मूड में नहीं है, बल्कि बादलों, गरज-चमक और तेज हवाओं का पूरा पैकेज लेकर आ रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने राजस्थान के कई हिस्सों के लिए बारिश और झोंकदार हवाओं की चेतावनी जारी की है। वजह है गुरुवार से सक्रिय हो रहा एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ, जिसका असर 26 जनवरी तक दिखाई देगा। मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश, मेघगर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं—यानि टोपी, दुपट्टे और टीन शेड, सब सावधान रहें।
22 जनवरी को बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, फलौदी और श्रीगंगानगर में मेघगर्जन, वज्रपात और 30–40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 23 जनवरी को अलवर, भरतपुर, डीग, धौलपुर, झुंझुनूं, सीकर से लेकर बीकानेर और श्रीगंगानगर तक हवाएं और भी ज्यादा जोश में रहेंगी—40–50 किमी प्रति घंटे की स्पीड के साथ। हालांकि 24 और 25 जनवरी को मौसम शुष्क रह सकता है, लेकिन ठंड अपना असर दिखाएगी। न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट और कुछ इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है। यानी धूप दिखे या न दिखे, सर्दी पूरी हाजिरी लगाएगी। इसके बाद 26 से 28 जनवरी के बीच एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका सबसे पहला असर जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में दिखने की संभावना है। कुल मिलाकर मौसम ने साफ संकेत दे दिए हैं—जनवरी के आखिरी दिन भी चौंकाने वाले रहेंगे।



