बीकानेर की बड़ी समस्या पर तेज़ एक्शन!“रेलवे फाटक—अब जल्द मिलेगी राहत!

puchta hai bikaner
puchta hai bikaner team
Puchta Hai Bikaner की शुरुआत बीकानेर की असली समस्याओं को लोगों तक पहुँचाने की पहल के रूप में हुई थी। हमारी टीम बिना किसी लाग-लपेट के...
1 Min Read

बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास ने जयपुर में उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी से मुलाकात कर शहर की सबसे पुरानी और गंभीर समस्या—रेलवे फाटकों पर होने वाली परेशानी—के त्वरित समाधान की बात की। उन्होंने बताया कि इस समस्या के हल होने से हर दिन लाखों नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी।विधायक ने शहर में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों की स्थिति पर विस्तृत फीडबैक दिया और आगामी बजट के लिए महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी रखे। उन्होंने जोर दिया कि शहरी क्षेत्र में सड़क कार्यों की रफ्तार बढ़ाई जाए, ताकि आमजन को सुगम यातायात मिल सके। इसके साथ ही, उन्होंने आने वाले ऊंट उत्सव और शहर की कला-संस्कृति से जुड़ी गतिविधियों पर भी चर्चा की।

बाद में विधायक ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री प्रवीण गुप्ता से भी भेंट की और विभागीय स्तर के कई महत्वपूर्ण कार्यों पर बातचीत की। श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को फोन के माध्यम से निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्य प्राथमिकता, गुणवत्ता और तेज़ी से पूरे किए जाएं।

Share This Article
Puchta Hai Bikaner की शुरुआत बीकानेर की असली समस्याओं को लोगों तक पहुँचाने की पहल के रूप में हुई थी। हमारी टीम बिना किसी लाग-लपेट के शहर और प्रदेश की आवाज़ आप तक पहुँचाने का काम कर रही है।"
Leave a Comment