जयपुर से लेकर बीकानेर तक मौसम ने साफ संकेत दे दिए हैं कि अब नरमी की कोई गुंजाइश नहीं। बादल हटते ही उत्तरी हवाओं ने ऐसा दबाव बनाया है कि दिन हो या रात—तापमान लगातार फिसल रहा है। बीते 24 घंटों में ठंड ने अपनी मौजूदगी मजबूती से दर्ज कराई है और मौसम विभाग ने भी बिना झिझक शीतलहर और घने कोहरे का डबल अलर्ट जारी कर दिया है।
अगले तीन से चार दिन तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन इसका मतलब राहत नहीं—बल्कि सर्दी और तेज होगी। सप्ताह के आखिर तक ठंड और कसकर पकड़ बनाएगी। दो दिन शीतलहर चलेगी, हालांकि तापमान में बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं होगा। गंगानगर, बीकानेर और सीमावर्ती जिलों में सुबह-सुबह घना कोहरा ऐसा छा सकता है कि सड़कें भी रास्ता भूल जाएं।
वहीं 18 से 22 दिसंबर के बीच एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बादलों की आवाजाही देखने को मिल सकती है। इसके चलते न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री तक हल्की बढ़ोतरी संभव है—लेकिन इतनी नहीं कि ठंड “छुट्टी” ले ले। कुल मिलाकर, बीकानेर समेत पूरे इलाके में ठंड अपने पूरे तेवर दिखाने वाली है, इसलिए स्वेटर, जैकेट और रजाई को तैयार ही रखें।
