बीकानेर लाइन पुलिस चौराहे पर आज लोग घंटों फँसे रहे। करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया और सबसे चिंताजनक बात मामला तब बिगड़ा जब एक मूंगफली से भरी पिकअप गाड़ी का तिरपाल अचानक फट गया और पूरा सामान सड़क पर फैल गया। ट्रैफिक रुका, वाहन ठहरे और जाम एकदम लॉक की तरह जम गया।
लेकिन सारा दोष सिर्फ पिकअप वाले का नहीं—
रोड की हालत ही ऐसी है कि खुद रोड बोले—‘मैं smooth हूँ ही कब?’
BDA काम तो कर रहा है, लेकिन ऐसा लगता है जैसे प्लानिंग पहले की हो और दिमाग बाद में इस्तेमाल हुआ हो।
अगर पता है कि रोज़ यहाँ जाम लगता है, तो कम से कम एमर्जेंसी वाहनों के लिए अलग डायवर्जन तो पहले से बना देना चाहिए था।
बीकानेर लाइन पुलिस चौराहे पर 1 किलोमीटर लंबा जाम पब्लिक परेशान… देखें पूरा वीडियो

Share This Article
Puchta Hai Bikaner की शुरुआत बीकानेर की असली समस्याओं को लोगों तक पहुँचाने की पहल के रूप में हुई थी। हमारी टीम बिना किसी लाग-लपेट के शहर और प्रदेश की आवाज़ आप तक पहुँचाने का काम कर रही है।"
Leave a Comment
